सासाराम21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधान सभा चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण व आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जहां पर चौबीस घंटे अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती रहेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने विशेष आदेश निकाल नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। डीएम के मुताबिक जिला आपदा शाखा कार्यालय में जिला नियंत्रण व हेल्पलाइन खोला गया है। जहां पर 24 घंटे तक तीन पालियों में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री 1077 व हेल्पलाइन का टॉल फ्री नंबर 1950 है। डीएओ संजयनाथ तिवारी को प्रभारी पदाधिकारी व अपर अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम रिजवान फिरदौस कुरैशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहली व दूसरी पाली में महिला पर्यवेक्षिका व अंतिम पाली में डीआरसीसी के सिंगल विंडो ऑपरेटर उमाशंकर सिंह व धीरज को नियंत्रण सह हेल्प लाइन सेंटर में तैनात किया गया है। कर्मियों को सूचनाओं को विस्तार से अंकित करना होगा।
Source link