मुंगेर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जमालपुर से कामेश्वर राम होंगे उम्मीदवार
वामपंथी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राज्य सचिव अरुण सिंह ने बताया कि जमालपुर से कामेश्वर राम, मुंगेर से देवानंद मंडल व तारापुर से रंजीत राम एसयूसीआई के उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने फिलहाल राज्य में मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय समेत 25 विस क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उनके साथ पार्टी के मुंगेेर जिला सचिव कृष्णदेव साह थे। अरुण ने बताया कि देश में वर्तमान संकट के दौर में संयुक्त वाम आंदोलन की जरूरत है, न कि चुनाव में कुछ सीटें हासिल करने के लिए अपने सिद्धांतों को तिलांजलि देकर अवसरवादी चुनावी गठजोड़ करने की। इससे वाम आंदोलन व संघर्ष को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने आम लोगों से पूंजीपतियों की हितैषी जनविरोधी, अवसरवादी व सांप्रदायिकता व जात-पात में मशगूल पार्टियों को परास्त करने की अपील की।
Source link