- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- The Number Of Young Waitresses In The District Is The Highest, This Time 23 Thousand New Youth Voters Will Press The Button Of EVM
भागलपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चुनाव की तैयारी की जानकारी देते डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती।
जिले में इस दफे पहली बार 23 हजार 264 नए युवा वाेटर अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे। प्रशासन ने जिले के हर उम्र के वाेटराें की सूची जारी की है। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के बीच के वाेटराें की संख्या 4119 है। ऐसे सबसे कम वाेटर बिहपुर में 2684 हैं। जिले में सबसे अधिक वाेटर 30 से 39 साल के छह लाख 44 हजार 313 हैं।

257 पर सीसीए का प्रस्ताव, 51 जगहाें पर बने चेकपाेस्ट
पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव काे लेकर जिले के 15 हजार 566 लाेगाें पर 107 के तहत कार्रवाई की है। 257 पर सीसीए का भी प्रस्ताव दिया है जिनमें से करीब 50 लाेगाें काे थाने में हाजिरी लगाने काे कहा गया है। जिले में 51 स्थानाें पर चेकपाेस्ट बनाया गया है। पुलिस ने जिले काे 174 सेक्टर में बांटा है। 1591 हथियाराें का सत्यापन हुआ है और 220 हथियारा जमा कराए गए हैं।
छह हथियाराें काे जब्त और पांच का लाइसेंस रद्द किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन के 17 केस दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार काे डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती ने पीसी में कहा कि जिले में अर्द्धसैनिक बलाें की आठ कंपनी विभिन्न इलाकाें में छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने कहा कि 20 हजार लीटर शराब व 19 हजार लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है जबकि वाहन चेकिंग में अब तक 13 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
Source link