पटना15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- नामांकन को लेकर गांधी मैदान इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन हाेगा। इसकाे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। 9 से 16 अक्टूबर के बीच सुबह 10 से अपराह्न 3:30 बजे तक जेपी गाेलंबर से टीएन बनर्जी राेड, छज्जूबाग की ओर वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगी।
इस रूट के वाहन जेपी गाेलंबर से बिस्काेमान के बगल से बुद्धमार्ग हाेते जाएंगे या जेपी गाेलंबर से फ्रेजर राेड हाेते डाकबंगला चाैराहा से आगे जाएंगे। हालांकि अनिवार्य सेवा के वाहनाें के परिचालन पर राेक नहीं हाेगी। नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवाराें के साथ केवल दाे अनुमति प्राप्त वाहनाें काे टीएन बनर्जी राेड यानी नामांकन स्थल से 100 मीटर तक जाने की इजाजत हाेगी।
शेष वाहनाें काे जेपी गाेलंबर पर राेक दिया जाएगा। वहीं सिन्हा लाइब्रेरी राेड, बुद्धमार्ग से छज्जूबाग हाेकर जेपी गाेलंबर, बाटा माेड़ की ओर आने वाले वाहनाें काे एसडीओ सदर आवास माेड़ से पूरब छज्जूबाग व टीएन बनर्जी की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
ये सभी वाहन बुद्धमार्ग से बिस्काेमान के बगल से बैंक राेड हाेते गांधी मैदान आएंगे या फिर डाकबंगला चाैराहा से स्वामीनंदन तिराहा हाेते गांधी मैदान अाएंगे। बाटा माेड़ से हिन्दी भवन हाेते छज्जूबाग की ओर जाने वाले वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगी।
केवल कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने-जाने वाले अधिकारियाें व कर्मियाें के वाहन आ-जा सकेंगे। छज्जूबाग में स्थित सरकारी कार्यालय जैसे निबंधन कार्यालय आदि में काम करने वाले अधिकारियाें व कर्मियाें के वाहन या निबंधन कार्यालय में काम से जाने वाले आम लाेगाें के वाहन बुद्धमार्ग से एसडीओ आवास माेड़ से जा सकेंगे।
Source link