भागलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गर्म मौसम में ओवरलोड से फॉल्ट होने और तार टूटने का बहाना बना बिजली कटौती करने वाली कंपनी की पोल सोमवार को मौसम ने खोल दी। सामान्य मौसम होने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में बिजली कटौती व ट्रिपिंग चलती रही। मौसम गर्म न होने से पीएसएस में ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड नहीं हुआ। इसके बावजूद कटौती हुई। सबसे ज्यादा परेशानी पटल बाबू और विक्रमशिला फीडर से हुई। यहां सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे
तक ट्रिपिंग होती रही। इसके बाद भी चार दफा आधे-आधे घंटे के लिए बत्ती गुल हो गई। हुसैनाबद दुर्गा स्थान के पास तार टूटने, जंफर कटने और ब्रेकर खराब होने से सप्लाई रुक गई। हबीबपुर फीडर में बार-बार फ्यूज उड़े तो बंसीटिकर में तार जोड़ने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की गई। चंपानगर, यूनिवर्सिटी, तातारपुर, नाथनगर, बरारी, खलीफाबाग, नया बाजार, जेल रोड, मायागंज में भी कटौती हुई। बता दें कि 15 दिन से बिजली की हालत खस्ताहाल है। लेकिन कंपनी इसे नहीं सुधार पा रही है।
Source link