- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Gaya Election 2020: BJP Minister Prem Kumar Targeted By Deputy Mayor And Candidate Mohan Srivastava
गया17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गया टाउन से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर गंभीर आरोप लगाए।
- सवाल- न्यायालय से भगोड़ा घोषित, मंत्री बनकर कैसे घूम रहे हैं?
- प्रेम कुमार पर जीआरपी में कांड संख्या 922004 दर्ज, छह मामले लंबित
गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कृषि मंत्री और गया टाउन से सात बार विधायक रहे प्रेम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से जारी वारंट का हवाला देते हुए कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उन्हें एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। 29 साल के क्रिमिनल हिस्ट्री के बावजूद वह मंत्री बनकर घूम रहे हैं।

गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द कराने की मांग की है।
प्रेम कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भगोड़ों को पार्टी कैसे टिकट दे रही है? जिनपर वारंट जारी है वह मंत्री बनकर कैसे घूम रहे हैं? गया शहर से सात बार विधायक रहे मंत्री पर जीआरपी में कांड संख्या 922004 दर्ज है। 1991 से उनपर वारंट जारी है। छह मामले लंबित हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी वारंट के बाद ये अंडरग्राउंड हो गए थे। वहीं, अपने ऊपर दर्ज मामले पर सफाई देते हुए मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं न्यायालय से बरी हूं फिर भी मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। प्रेम कुमार अपने अपराधों को छिपाने के लिए दूसरों पर मुकदमे कराते हैं। मैं न्याय प्रधान देश के न्याय पर विश्वास करता हूं इसलिए इसपर कारवाई की मांग करता हूं।
Source link