मढ़ौरा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव को लेकर सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने मढ़ाैरा एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव को लेकर अब तक थाना क्षेत्रों से किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ अब किए जाने वाले कार्य के लिए निर्देशित किया। डीआईजी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में बैरिकेंडिंग कर जांच की प्रक्रिया तेज करने की जरूरत है। वहीं निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लानी है। उन्होंने अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति को सामने रखते हुये कहा कि जहां जहां बाढ़ की स्थिति नहीं है। वहां छापेमारी और वारंट के निष्पादन में तेजी लानी है। जिला को पैरामिलिट्री फोर्स भी उपलब्ध हो गया है उनके कार्य के लिये योजना बना ली गयी है। इस दाैरान डीआईजी ने थानाध्यक्षों को पहले से इलेक्शन के कार्यों में दागी रहे लोग, पूर्व के केस में रहे, संप्रदायिक मामले में रहे, उनपर निरोधात्मक कार्रवाई, उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया। धारा 107 के मामले में अबतक बंध पत्र नही लिये है उनपर भी कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। चेकिंग नाका व बॉर्डर चेकिंग नाका लगाने और सख्ती से जांच करने हेतु थानाध्यक्ष को कहा। अंतरजिला बार्डर, बांध क्षेत्र एरिया सभी पर निरंतर गस्ती और सख्ती का निर्देश दिया। मौके पर मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा, मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, मकेर, मशरख, भेल्दी के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
Source link