किशनगंज19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एनएच पर ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण हो रही परेशानी
जाम की समस्या अब रोजमर्रे की बात बन चुकी है। शहर का अब कोई ऐसी सड़क नहीं जहां जाम नहीं हो। एनएच-31 पर भी घण्टों तीन से चार किलोमीटर जाम सहित शहर की सभी सडकें अब जाम से त्रस्त है। मंगलवार की रात एनएच-31 पर दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद रास्ता संकीर्ण होने के कारण बुधवार को डेढ़ बजे दिन तक लंबी जाम लगी रही।
डेढ़ बजे के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को हटाया। फिर यातायात सुचारू हो सका। शहर के ईमली गोला चौक पर लगी जाम में सीओ की गाड़ी भी फंस गई। सीओ खुद उतरकर जाम हटाते दिखे। लेकिन जैसे ही वे निकले। फिर जाम का नजारा शुरू हो गया। डीएम के आवास से लेकर केलटेक्स चौक एवं सामने सदर थाना तक प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
एनएच पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के कारण एक तरह का रूट बन्द हैं। स्वभाविक है कि एक ही रुट पर आवागमन से जाम लगती है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी जागरूक होना होगा। ट्रैफिक रूल का पालन करना होगा। जल्द ही शहर से अतिक्रमण हटाकर आवागमन को सुचारू किया जाएगा।-शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीएम
Source link