भभुआ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कर्जदारों में तीन भाई चैनपुर के जबकि एक भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के हैं रहने वाले
तीन भाइयों समेत चार लोगों ने बैंक से 33 लाख कर्ज लेकर गृह निर्माण नहीं कराया। इस मामले में बैंक प्रबन्धक ने चारों पर सदर थाना भभुआ में एफआईआर का आवेदन दिया है। कर्जदारों में तीन भाई चैनपुर प्रखण्ड के चैनपुर के जबकि एक भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के रहने वाले हैं।पीएनबी की शाखा मोकरी के प्रबंधक ने सदर थाना में कर्जदारों के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर पीएनबी की शाखा मोकरी,बेतरी के प्रबंधक अभिनव प्रवीण सदर थाना भभुआ में एफआईआर का आवेदन देकर कहा है कि अनिल कुमार चौरसिया सुनील कुमार चौरसिया और सुशील कुमार चौरसिया पिता राम प्रसाद चौरसिया सभी थाना चैनपुर के निवासी हैं। शाखा प्रबंधक के मुताबिक तीनों ने 21-9-2016 गृह निर्माण करने के लिए 20 लाख रुपए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मोकरी,बेतरी से स्वीकृत कराया। इस दौरान 28-9-2016 को छह लाख रुपए, 25-6-2017 को चार लाख रुपए, 31-5- 2017 को दो लाख, 19-8- 2017 को छह लाख 12- 7- 2018 को 30 हज़ार, 19-7-2018 को 1,20000 रुपए और दिनांक 26-7- 2018 को 50 हजार रुपए कुल 20 लाख रुपए उपरोक्त बैंक से प्राप्त किया। जिस भूमि पर निर्माण करना था,उसका मौजा भगवानपुर थाना नंबर 325,खाता नंबर 94, प्लॉट नंबर 344 और रकबा 11 डिसमिल है।
बंधक रखी गई है गृह निर्माण की जमीन
शाखा प्रबन्धक ने कहा है कि अनिल कुमार चौरसिया, सुनील कुमार चौरसिया व सुशील कुमार चौरसिया राशि प्राप्त कर लिए। मगर गृह निर्माण का कार्य नहीं किया। बैंक के पदाधिकारी और मैं स्वयं जाकर स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि गृह निर्माण कार्य नहीं किया गया है बल्कि राशि का उपयोग दूसरे काम में कर लिया गया है और, बैंक को धोखा दिया गया है। बैंक के साथ जो एग्रीमेंट हुआ है, उसको भांग किया है। इस मामले में पीएनबी शाखा मोकरी,बेतरी से तीनों लोगों को वकालतन नोटिस 15-11-2019 को दिया गया और व्यक्तिगत संपर्क भी किया गया। शाखा प्रबंधक ने थाने को दिए गए एफआईआर के आवेदन में कहा है कि आज की तारीख में बैंक का कुल बकाया 20 लाख 90 हज़ार 583 रुपये है। इस तरह वह बैंक का ऋण राशि जो सरकारी पैसा है, अनाधिकृत रूप से उसका उपयोग अपने निजी प्रयोजन के लिए करके हड़प लिया गया है।
बेतरी के शख्स ने 12 लाख 86 हजार रुपए लेकर नहीं कराया गृह निर्माण
इधर, पीएनबी शाखा मोकरी बेतरी के प्रबंधक अभिनव प्रवीण ने ओमप्रकाश सिंह पिता शिव शंकर सिंह बेतरी के विरुद्ध भी ऋण लेकर गृह निर्माण नहीं कराने के मामले में दर्ज कराया है। थाने को दिए गए आवेदन में शाखा प्रबंधक ने कहा है कि ओमप्रकाश सिंह 7-8- 2017 को गृह निर्माण करने के लिए 18 लाख रुपए का ऋण शाखा मोकरी से स्वीकृत कराया। जिन्हें 12 लाख 86 हजार रुपए 9-3-2017 को, 5 लाख रुपए, 21-3-2017 को दो लाख 36 हजार रुपए, 24-3- 2017 को दो लाख 50 हजार रुपए, 20- 5- 2017 को तीन लाख रुपए कुल 12 लाख 86 हजार रुपए बैंक से प्राप्त किया। लेकिन जिस जमीन पर गृह निर्माण करना है, उसका मौजा कूड़ासन में है। जिसे बैंक ऋण के रुपए अदायगी के लिए बैंक में बंधक रखा गया है। इस बीच ओम प्रकाश सिंह ऋण के रुपए प्राप्त कर लिए, मगर गृह निर्माण का कार्य नहीं किया। प्राप्त धनराशि को अपने स्वार्थ के लिए छलपूर्वक अवैध रूप से हड़प लिया गया है। इस बाबत सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल ने कहा है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Source link