- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar News; Tej Pratap V S Sudhakar Singh On Talking Objectionable About Jagadananda
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जगदानंद के पुत्र सुधाकर सिंह और तेजप्रताप यादव।
- जगदानंद पर तेजप्रताप के बयान से पुत्र सुधाकर को आपत्ति
- कहा- तेजप्रताप पार्टी से बड़े नहीं हो सकते
लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले अपनी पार्टी राजद के प्रदेश अध्यक्ष को ही निशाने पर ले लिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह जैसे नेताओं की वजह से उनके पिता लालू प्रसाद की यह स्थिति हुई है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बदलने तक की मांग कर दी थी। उनके इस बयान पर पार्टी में अब तक किसी ने कुछ बोलने की जुर्रत नहीं की। जगदानंद सिंह भी इसे पार्टी का अंदरूनी मामला कहकर चुप्पी साध गए थे। लेकिन अब जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप यादव की खबर ली है।
तेज के बयान का राजद के अंदर कोई महत्व नहीं
सुधाकर सिंह RJD की टिकट पर रामगढ़ से विधानसभा चुनाव जीत कर आए हैं। कैमूर में उन्होंने कहा कि राजद के अंदर तेजप्रताप यादव के बयान का कोई महत्व नहीं है। तेज के बयान से पार्टी का कोई नेता- कार्यकर्ता सहमत नहीं है। उनको किसी ने समर्थन भी नहीं दिया। सुधाकर सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि तेजप्रताप एकालाप करते रहते हैं और लोकतंत्र में एकालाप का कोई महत्व नहीं है। वे पार्टी के नेता हो सकते हैं, लेकिन पार्टी से बड़े नहीं हो सकते।
चुप्पी टूटी तो राजद के अंदर कई कार्यकर्ता हुए खुश
सुधाकर सिंह के बयान के बाद उन कार्यकर्ताओं में खुशी है, जो पार्टी के अंदर तेज की बयानबाजी से खुद को असहज महसूस करने लगे थे। अब यह भी साफ हो गया है कि तेजप्रताप यादव के बयान पर राजद में चुप्पी वाला माहौल नहीं रहेगा। इससे पहले तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू की तुलना समुन्दर के एक लोटा पानी से की थी। राजद के अंदर इसकी खूब चर्चा है कि जगदानंद सिंह ने तेज के बयान को बर्दाश्त कर लिया, लेकिन उनके बेटे को यह बर्दाश्त नहीं कि उनके पिता जी के बारे में कोई टिप्पणी करे।
Source link