मधेपुरा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- महेशुआ पंचायत के ब्रह्मोत्तर गांव का मामला आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने पोल से बांध दिया
- बोले एसडीपीओ- केस दर्ज कर होगी कार्रवाई
भर्राही ओपी क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के ब्रह्मोत्तर गांव में एक पुत्र ने मामूली विवाद में दबिया से काटकर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पहले घर में फिर बाद में बिजली के पोल से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। बाद में भर्राही ओपी की पुलिस ने पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओपी प्रभारी रुदल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया गया कि गुरुवार की दोपहर को ब्रह्मोत्तर वार्ड-8 निवासी अशोक कुमार अपने घर पर बैठा हुआ था। लोगाें की माने तो वह उस समय नशे में था। क्योंकि घटना के बाद वह नशे में रहे लोगों जैसा व्यवहार कर रहा था। कुछ लोगों का कहना था कि वह मानसिक रूप से कमजोर भी था। घर में कुछ पारिवारिक विवाद भी था। इसी क्रम में जैसे ही पिता रामचंद्र मेहता आए कि उसने विवाद करते हुए तैश में आकर पिता पर दबिया से दो बार प्रहार कर दिया। इससे मौके पर रामचंद्र की मौत हो गई। सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलते ही भर्राही ओपी प्रभारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पुत्र पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source link