दरभंगा11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एक माह पूर्व महाराजा की पतोहू की हुई गिरफ्तारी
दरभंगा राज की जमीन को अवैध रूप से बेचने के आरोप में रजणेश्वर सिंह की पत्नी सह महाराज की पतोहू पतोहू तेजस्वनी सिंह उर्फ सोनी की एक माह पूर्व गिरफ्तारी के बाद पुन: इस मामले में एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर एक और आरोपी जमीन खरीदने वाले मोती लाल ठाकुर के पुत्र रवि कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी एसएसबी जवान के साथ इंस्पेक्टर मनोज कुमार और थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी बाबू राम ने थानाध्यक्ष को दिया था। इसमें एक मुख्य आरोपी दरभंगा राज की पतोहू तेजस्वनी सिंह उर्फ सोनी की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी बांकी रहने पर रवि कुमार की गिरफ्तारी हुई है। यह रवि कुमार सुंदरपुर मोहल्ला निवासी है। इसमें मधुबनी जिला के सतलखा निवासी बैद्यनाथ झा, राजकुमार गंज के शिवजी महतो के पुत्र संजय कुमार, रहमगंज मुहल्ला के रामनाथ का नाम शामिल है। इन सभी के विरुद्ध नगर थाना में आशुतोष दत्ता के बयान पर कांड (228/19) दर्ज किया गया था।
Source link