दरियापुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के दरियापुर में एक युवक के शनिवार की देर शाम को पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। मृतक दरियापुर गांव निवासी मङई मांझी के 35 वर्षीय पुत्र विनोद मांझी बताया गया है। जांच में प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पुरानी आपसी रंजिश बताई गई है।
इस मामले में जगमोहन मांझी समेत अन्य के खिलाफ दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । दरियापुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लाठी डंडे से मारपीट कर विनोद मांझी की हत्या की गई। हत्या का कारण पुरानी आपसी रंजिश है । समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
इस मामले में नामजद किए गए जगमोहन मांझी समेत अन्य आरोपी फरार बताए जाते हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। विनोद मांझी की हत्या के बाद परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। इस घटना के कारण गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है । मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
हादसे में बचे राजगीर के डीएसपी
एनएच 22 पर भगवानपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर अड्डा चौक स्थित साहु मिष्ठान भंडार के समीप सड़क दुर्घटना में राजगीर के डीएसपी बाल बाल बच गए। डीएसपी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर कार से जा रहे थे। इस दौरान भगवानपुर अड्डा स्थित साहु मिष्ठान भंडार में मिठाई खाने के लिए रुके थे। मिठाई खाने के बाद अपने कार में बैठकर कार को घुमा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर की ओर से ट्रक आ गया।
Source link