दरौंदा19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के विभिन्न चौक चौराहों पर मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक , कार समेत सभी वाहनों की जांच की गई। साथ ही साथ वाहनों पर सवार यात्रियों की भी तलाशी ली गई। ताकि चुनाव में पैसों के खेल को रोका जा सके। वहीं वाहनों के कागजातों की जांच की गई। सीओ पारसनाथ राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखना है। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग का मकसद है। साथ ही साथ सड़क के माध्यम से किसी भी तरह के चुनाव में बाधा पहुंचाने वाली सामग्री के आदान-प्रदान को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसकी निमित जांच की जा रही है। जांच में ऐसी हर बिदुओं पर जांच की जा रही है, जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। इस जांच अभियान से लोगों में दहशत व्याप्त हैं।मौके मिथिलेश तिवारी व योगेन्द्र तिवारी एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।
Source link