- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sambit Patra On Tejashwi Yadav And Tej Pratap Yadav Over Dalit Leader Shakti Malik Murder Ahead Bihar Election 2020
पूर्णिया/पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा।
- भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय की बात करने वाले तेजस्वी-तेजप्रताप जवाब दें
- जदयू ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की, राजद के जावेद इकबाल अंसारी बोले- यह सब प्लांटेड है
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज का नामांकन जारी है। चुनाव में सभी पार्टियां दलित वोट बैंक को अपनी ओर लुभाने में लगी हैं। इसी बीच मुख्य विपक्षी दल राजद से जुड़े रहे दलित नेता शक्ति मलिक की पूर्णिया में रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। शक्ति का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव पर 50 लाख रुपए मांगने और पैसे देने से इंकार करने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, शक्ति की पत्नी के बयान पर पुलिस ने तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है। इस बीच हत्याकांड की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है।
इस मामले में बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि 40 साल के दलित नेता की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी ने तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर साफतौर से उगाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जो मामला दर्ज करवाया है उसमें इन दोनों भाइयों के नाम हैं। बिहार और भारत की जनता तेजस्वी और तेजप्रताप से सवाल पूछती है कि एक ओर वे सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय की बात करते हैं, दूसरी ओर उनकी अपनी ही पार्टी के दलित नेता की हत्या हो जाती है। पात्रा ने कहा कि शक्ति की पत्नी के अनुसार यह हत्या तेजस्वी और तेजप्रताप ने ही कराई है।
जदयू ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी ने शक्ति मलिक से 50 लाख रुपए पहले और 20 लाख रुपए टिकट फाइनल होने के बाद मांगे थे। मना करने पर शक्ति को जातिगत सूचक शब्द कहे गए। वहीं, अजय आलोक ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीबीआई से जांच कराए। राजद नेता जावेद इकबाल अंसारी से जब तेजस्वी-तेजप्रताप पर केस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब प्लांटेड है। इस केस में कोई जान नहीं है। वहीं राजद के ही उदय नारायण चौधरी ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Source link