पूर्णियाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
उत्पाद विभाग की टीम ने दालकोला चेकपोस्ट पर एक महिंद्रा पिकअप में चोरी-छिपे बंगाल से पूर्णिया के रास्ते बेगूसराय ले जा रहे विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम बेगूसराय निवासी विजय कुमार एवं मो. सहुल्लाह बताया जाता है। उत्पाद निरीक्षक सुमनकांत झा ने बताया कि जब्त पिकअप गाड़ी (बीआर 46 जी6669) में 439 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि वह बंगाल से विदेशी शराब लेकर पूर्णिया जीरोमाइल से पुल के बीच में किसी दूसरे लोग को सुपुर्द करता था। उन्होंने बताया कि इस शराब तस्कर बड़ी चालाकी से यह काम करता है। गिरफ्तार शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग को उस आदमी का मोबाइल नम्बर भी बताया है, जिसके कहने पर वह शराब की खेप लेकर चला था। उत्पाद निरीक्षक दीनबंधु ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर द्वारा दिए नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Source link