भभुआएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- दिव्यांगों वोटरों की सहूलियत के लिए होगी व्यवस्था
विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों की शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।चुनाव में इनकी भागीदारी को लेकर वॉइस मैसेज के जरिए मतदान की अपील की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने बताया कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर बैठा व्यवस्था होगी इसे लेकर कोषांग के अफसरों के साथ मीटिंग भी की गई है।मतदान केंद्रों तक लाने के लिए चुनाव के लिए बनाए गए स्वीप कोषांग के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने और विधानसभा चुनाव में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर रणनीति बनाई गई। अपील किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2020 में शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान हेतु घरों से निकलकर निकट के मतदान केंद्र तक अवश्य आएं। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप बनाया गया है। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपिबद्घ ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा।दिव्यांग जनों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा भी उपलब्ध है।जिसमें वे मतदान अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से पांच दिनों के अंदर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष फॉर्म 12 D में आवेदन दे सकते हैं।
Source link