बिहारशरीफ15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- विधायक आवास से निकले थे, संदिग्धों से पूछताछ
दीपनगर थाना अंतर्गत मनियावां गांव के समीप सोमवार की रात रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क बाधित कर लुटेरों ने कार सवारों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियार और चाकू का भय दिखाकर सवारों से 90 हजार नकदी और दो सोने की अंगूठियां लूट ली। कार सवार राजगीर विधायक के आवास से लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिलाव के धराहरा निवासी पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपों में पीड़ित ने बताया है कि वह, छबिलापुर निवासी राजेश कुमार, विंडीडीह निवासी मुकुंद सिंह, महानंदपुर निवासी वीके वर्मा और हरनौत निवासी मंटू कुमार के साथ राजगीर विधायक के आवास गए थे। जहां से रात में वे लोग कार पर सवार हो लौट रहे थे। उसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के समीप लाेहे के टूटे गेट को रखकर मार्ग अवरूद्ध किया मिला। जहां कार के रुकते ही पांच लुटेरों ने उनलोगों को घेर लिया। दो बदमाशों के पास हथियार व अन्य के पास चाकू था। बदमाशों ने सवारों ने 90 हजार नकदी और दो सोने की अंगूठियां लूट ली। घटना के विरोध पर सवारों को पीटा भी गया। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Source link