रोसड़ा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मापदंडों का अनुपालन कराने का अादेश
एसडीओ ब्रजेश कुमार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। एसडीओ द्वारा जारी सरकार के दिशा-निर्देश में पूजा संबंधी किसी कार्यक्रम में चुनाव आचारसंहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं होने की चेतावनी दी गई है।
पूजा में पंडाल का निर्माण नहीं होना, तोरण द्वार या स्वागत द्वार नहीं बनाना, माइक या लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करना, किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं करना, पूजा स्थल के आसपास सिर्फ प्रसाद का दुकान सीमित संख्या में, विसर्जन में किसी भी तरह का जुलूस का नहीं होना, आयोजकों व पूजा समितियों द्वारा किसी रूप में आमंत्रण पत्र जारी नहीं करना, कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं करना, मंदिर परिसर का पूर्ण सेनेटाइजिंग तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण रोकने के मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करना, सार्वजनिक स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने के साथ रावण दहन कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी है। इसका अक्षरशः पालन करना, दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।
Source link