मुजफ्फरपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोक चेतना दल के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार यादव भाग-दौड़ के बाद भी नही भर सके पर्चा।
- मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पुलिस अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भरा पर्चा, 22 अभ्यर्थियों ने खरीदे नामांकन पर्चे, मीनापुर विधानसभा से सर्वाधिक 8 पर्चे बिके
दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार काे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पुलिस अधिकारी विनय कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा भरा। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से ही इस दिन सर्वाधिक 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे। बरूराज एवं साहेबगंज विधानसभा क्षेत्राें के लिए दो-दो नामांकन पर्चे खरीदे गए। नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी। 17 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना होगी। शनिवार और रविवार को छुट्टी है। दाेनाें ही दिन नामांकन नहीं हाेंगे।
पहले दिन इन अभ्यर्थियों ने खरीदे पर्चे
पारू : राकेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, अजय पासवान, नन्हक शाह व संजीव सिंह।
बरूराज : विद्या लाल साहनी व संजय कुमार पासवान।
मीनापुर : मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार रंजन, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, तमन्ना हाशमी व ललिता कुमारी।
साहेबगंज : सुधीर कुमार और सुरेश साहनी।
कांटी : विमल कुमार, अनंत कुमार झा, अजीत कुमार, लालबाबू राय, मो. जफरुद्दीन व विनय कुमार विपिन।
इधर, मेडिकल बोर्ड का गठन
मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के मतदान कार्य से मुक्ति के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दिए जा रहे हैं। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। जो आवेदनों की जांच करेगी।, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय के आवेदन की जांच 14, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम की 15 व गश्ती दंडाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक की जांच 16 अक्टूबर को होगी।
Source link