आलमनगर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एफएसटी टीम ने आलमनगर से 25 पाउच देसी शराब सहित एक बाइक बरामद की है। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आलमनगर थाना में सीओ सिन्हा अभय कुमार ने दिए गए आवेदन में बताया है कि पुलिस पदाधिकारी रविंद्र कुमार राय सहित एफएसटी टीम एवं पुलिस बल के साथ जब पहुंचा तो एक व्यक्ति अपना बाइक छोड़कर भागने लगा। एफएसटी टीम के द्वारा भागने वाले व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु उक्त व्यक्ति भागने में सफल रहा।
अगल-बगल पता करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम कौशल मंडल पिता मकुनी मंडल आलम नगर जिला मधेपुरा बताया गया एवं छोड़ कर भाग गए मोटरसाइकिल की जांच में डिक्की से 25 पाउच 200 मिली लीटर का देसी महुआ शराब बरामद किया गया। इस बाबत उक्त व्यक्ति पर आलमनगर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि भागे हुए व्यक्ति कौशल मंडल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ली गई है एवं जेल भेज दिया गया है।
Source link