पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विधान परिषद के पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए महज दो दिन का समय बचा है। स्नातक क्षेत्र के लिए 17 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने फॉर्म लिया है। इनमें स्नातक क्षेत्र के 5 और शिक्षक क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी 6 अक्टूबर को होगी।
8 अक्टूबर तक नाम वापस लेना है। 22 अक्टूबर को मतदान और 12 नवंबर को मतगणना होगी। पटना स्नातक के लिए 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पटना जिले में 113, नालंदा में 40 और नवादा में 28 मतदान केंद्र हैं। वहीं, पटना शिक्षक के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पटना जिले में 46, नालंदा में 20 और नवादा में 14 मतदान केंद्र हैं।
बैलेट से होगा मतदान
मतदान बैलेट से होगा। पटना शिक्षक क्षेत्र में 9555 और पटना स्नातक क्षेत्र में 120450 मतदाता हैं। मतदान 22 अक्टूबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाताओं को बूथ पर निजी गाड़ी से जाने की अनुमति होगी।
Source link