नवादाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

रजौली थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी के नेशनल हाईवे पुल के समीप ट्रक खराब होने जाने से हाईवे पर चार किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया और लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि तीन बजे शाम के लगभग ट्रक के बीच मार्ग पर खराब हो गया। वाहन खराब रहने से सड़क किनारे ठेला दुकानदारों द्वारा लगाने वाले सामान से यातायात बाधित हो गया। छोटे वाहन के चालकों द्वारा आगे निकलने की होड़ में बीच मार्ग के दोनों ओर वाहनों की तीन-तीन कतारें लग गई।
जाम के चलते एनएच 31 सड़क से बाजार जाने वाले मार्गों पर बाइक सवार तो दूर पैदल यात्रियों का भी चलना दूभर हो गया। जाम लगने के चलते वाहन रेंग रेंग कर निकलते रहे।इसके चलते चार घंटे तक जाम लगा रहा। यात्रियों समेत वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम के चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उधर जाम की सूचना एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को दी गई। सूचना के आलोक में रजौली थाना के सहायक अवर निरीक्षक कमलेश सिंह, मुनीलाल व कमलेश कुमार के द्वारा काफी मसक्कत के बाद खराब ट्रक को बीच मार्ग से हटाया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने राहत की सांस ली ।
Source link