शंभूगंज13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मिट्टी के घर गिरने से बाल बाल बचे चार लोग।
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार पांच दिनों तक हुए बारिश के कारण मिट्टी के घर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार की सुबह भी मालडीह पंचायत के नरौन गांव के प्रवेश पासवान पिता योगेन्द्र पासवान का मिट्टी का घर गिरकर ध्वस्त हो गया। इस घटना में जहां एक मवेशी की दबकर मौत हो गई तो प्रवेश पासवान के परिवार के चार सदस्य घर में फंस गए।
जहां शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने दिवाल हटाकर चारों को सुरक्षित रूप से निकाला। बता दें कि इसके पूर्व भी विरनौधा पंचायत के गिद्धौरा गांव के अरविन्द भारती, मालडा गांव के जयकार पासवान, राकेश पासवान, दिलीप दास, अर्जुन रविदास उपेन्द्र दास सहित दर्जनो लोगो का मिट्टी का घर गिरकर ध्वस्त हो चुका है। जो अभी भी सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
इधर शंभूगंज सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी का घर गिरने पर कोई सरकारी सहायता योजना देने का प्रावधान नहीं है। सरकार सिर्फ अगलगी व बाढ़ के पानी से डूबने की घटना में आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ दे सकती है।
Source link