नारदीगंज3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगंज में किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीईओ महेश्वर रविदास में किया। बैठक में विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर चर्चा किया गया। जिसमें रैम, शौचालय, पेयजल के अलावा बिजली की व्यवस्था अनिवार्य रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश सभी प्रधान शिक्षकों को दिया। उपस्थित प्रधान शिक्षकों से बीईओ ने कहा नवादा जिले में विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में होगा। जिले में आगामी 28 अक्टूबर को मतदान होना है। जिसे लेकर 10 अक्टूबर तक सभी भौतिक सुविधाएं अवश्य रूप से उपलब्ध कराया जाय ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों के अलावा मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके। कहा कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मध्य विद्यालय संदोहरा प्राथमिक विद्यालय, आदमपुर प्राथमिक विद्यालय संगोबर के अलावा प्राथमिक विद्यालय चन्नाचातर में पेयजल की गंभीर समस्या है। इस सभी विद्यालयों में पानी का वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना है। इस दौरान मध्य विद्यालय संदोहरा के शिक्षक ने कहा वर्ष 2016 से ही चापाकल खराब पड़ा हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों को भी ध्यान दिलाया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Source link