ब्रह्मपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिणी नैनीजोर पंचायत के बड़की नैनीजोर में सोनू चश्मा दांत घर के सौजन्य से मुफ्त आंख और दांत का शिविर लगाकर सैकड़ों महिला और पुरुष का मुफ्त इलाज किया गया। गरीब रोगियों को मुफ्त में चश्मा और दवाइयों का भी वितरण किया गया।बता दें कि दक्षिण नैनीजोर पंचायत के बड़की नैनीजोर के बीडीसी जगनारायण पांडेय के दरवाजे पर स्थित कार्यालय पर सोनू चश्मा दांत घर के सौजन्य से क्षेत्र के दर्जनों गरीब लोगों का मुफ्त आंख और दांत का शिविर में जांच किया गया मुफ्त में गरीब लोगों के बीच चश्मे और दवाइयां भी बांटी गई। जांच शिविर में डॉ अमित सिंह नेत्र सर्जन पटना एवं डॉ एस कुमार डेंटल सर्जन दंत एवं मुंह रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में जांच की गई। मौके पर पंचायत के बीडीसी जग नारायण पांडेय, राजेश पांडेय, तेज नारायण राय, जगनारायण ठाकुर, कमलानंद तिवारी, ध्रुव तिवारी, संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Source link