- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Of The Five Assembly Constituencies In Patna District, 79 Candidates Have The Highest Number Of 25 In Paliganj, The Lowest 8 In Mokama.
पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फुलवारीशरीफ में जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी के नामांकन के बाद उनके साथ जनसभा में जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और विधान पार्षद गुलाम गौस।
- बाढ़ से 18, मसौढ़ी से 13, बिक्रम से 15 प्रत्याशी, मोकामा से अनंत की पत्नी ने वापस लिया नाम
- नामांकन प्रक्रिया पूरी, 28 अक्टूबर को होगा मतदान, दूसरे चरण के लिए भी 10 लोगों ने पर्चा भरा
पहले चरण में पटना जिले के जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां 79 उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसके साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मोकामा से 8, बाढ़ से 18, मसौढ़ी से 13, पालीगंज से 25 और बिक्रम से 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सोमवार को पालीगंज से 3 और मोकामा से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया। इनमें पालीगंज के निर्दलीय उम्मीदवार लवलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार वात्सात्यन, प्रमोद कुमार और मोकामा की नीलम देवी शामिल हैं। नीलम देवी मोकामा के मौजूदा विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होगा।
पहले चरण में पटना जिले के जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां 79 उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसके साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मोकामा से 8, बाढ़ से 18, मसौढ़ी से 13, पालीगंज से 25 और बिक्रम से 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सोमवार को पालीगंज से 3 और मोकामा से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया। इनमें पालीगंज के निर्दलीय उम्मीदवार लवलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार वात्सात्यन, प्रमोद कुमार और मोकामा की नीलम देवी शामिल हैं। नीलम देवी मोकामा के मौजूदा विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होगा।
इनके बीच होगा मुकाबला
मसौढ़ी
राजद-रेखा देवी, जदयू-नूतन पासवान, लोजपा-परशुराम कुमार, बहुजन समाज पार्टी-राज कुमार राम, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी-रामाशीष पासवान, भारतीय दलित पार्टी-अनिल दास, भारतीय सबलोग पार्टी-सरिता पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी-नरेश मांझी, पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-विमल चंद्र दास, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-जितेंद्र कुमार, निर्दलीय-अनिल कुमार, सिकंदर पासवान, सुशील कुमार, रामजी रविदास।
बाढ़
भाजपा-ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस-सत्येंद्र बहादुर, भारतीय राष्ट्रीय दल-दीना साव, जन अधिकार पार्टी-श्याम देव प्रसाद सिंह, प्लूरल्स पार्टी-राज कुमारी, भारतीय सबलोग पार्टी-राहुल राज, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी-राकेश सिंह, भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक-सियाराम पंडित, जन संघर्ष विराट-मोहन प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच-कृष्णा कुमार सिंह, निर्दलीय-रणवीर कुमार पंकज, मधुकर जय विजय, राणा सुधीर कुमार सिंह, बाल्मीकी प्रसाद, सुबोध कुमार, कर्मवीर सिंह यादव, विनय सिंह, प्रतिमा सिन्हा।
मोकामा
राजद-अनंत कुमार सिंह, जदयू-राजीव लोचन नारायण सिंह, लोजपा-सुरेश सिंह निषाद, आरएलएसपी-दिलराज रोशन, जागरूक जनता पार्टी- अशोक कुमार, निर्दलीय-धर्मवीर कुमार, डॉ. विनय कुमार, रमेश प्रसाद।
पालीगंज
जदयू-जयवर्धन यादव, लोजपा-डॉ. उषा विद्यार्थी, जन अधिकार पार्टी-फुजलूर रहमान अंसारी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-संदीप सौरव, शिव सेना-मनीष कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-रविंद्र प्रसाद, लोक सेवा दल-राजगीर प्रसाद, भारतीय सबलोग पार्टी-रविश कुमार, भारतीय आम अवाम पार्टी-मनोज कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी-मधु मंजरी, शोषित समाज दल-संत कुमार सिंह, लोकप्रिय समाज पार्टी-दीनानाथ पंडित, नेशन फस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी-नीतू देवी, निर्दलीय-सुनील कुमार, हरे कृष्णा सिंह, जितेंद्र बिंद, धनंजय कुमार, बसंत कुमार, गोपाल चौधरी, महेश यादव, श्रीनिवास कुमार, अनिता देवी, वेंकटेश शर्मा, संजीत कुमार।
बिक्रम
कांग्रेस-सिद्धार्थ सौरभ, भाजपा-अतुल कुमार, जन अधिकार पार्टी-चंद्रशेखर यादव, बहुजन समाज पार्टी-अरुण कुमार, जनता पार्टी-सुनील कुमार, भारतीय जन जन पार्टी-विकास कुमार, सत्य बहुमत पार्टी-पूनम देवी, जनता दल राष्ट्रवादी-विश्वनाथ प्रसाद, निर्दलीय-प्रियदर्शनी, अरविंद कुमार, सुरेंद्र यादव, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार।
दूसरा चरण, 9 विधानसभा क्षेत्र :10 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
दूसरे चरण में शामिल पटना जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन चल रहा है। सोमवार को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के अरुण मांझी, भारतीय दलित पार्टी के राधे रमण, बहुजन निकाय दल के कुमार जैनेन्द्र प्रसाद, बख्तियारपुर से निर्दलीय सीता देवी, दीघा से लोक तांत्रिक जनशक्ति पार्टी के अनिल कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के छोटे लाल राय, निर्दलीय शुभम कुमार, कुम्हरार से प्रोटिस्ट ब्लॉक के प्रेम शंकर प्रसाद, पटना साहिब से प्रबल भारत पार्टी के शिवा नंदन तिवारी, मनेर से भारतीय मोमिन फ्रंट के शिव कुमार सिंह पर्चा भरा।
इससे पहले शुक्रवार को मनेर से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के राम स्वरूप चौहान, दानापुर से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के रघुवीर महतो, बांकीपुर से निर्दलीय प्रभाष चंद्र शर्मा ने नामांकन लिया था। अबतक फतुहा विधानसभा क्षेत्र में एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं लिया है। दूसरे चरण का नामांकन 16 अक्टूबर तक होगा। 17 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जाएगा। 3 नवंबर मतदान होगा।
अशाेक चाैधरी बाेले-नीतीश कुमार समाज के शिल्पकार
फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी के नामांकन के बाद मैरिज पार्क में आयाेजित चुनावी सभा में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अशाेक चाैधरी ने कहा कि इसबार का चुनाव 15 साल बनाम 15 साल है। पिछले 15 साल में जाे विकास हुआ है, उसे और रफ्तार देनी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के शिल्पकार हैं। एमएलसी गुलाम गाैस ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में सभी तबके का विकास हुआ है। खासकर अल्पसंख्यकाें और दलिताें पर उनका विशेष ध्यान रहा है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजग इसबार भी सरकार बनाएगा। नीतीश पर सबाें काे यकीन है।
जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी ने कहा कि जदयू ने इसबार मांझी समाज के 12 उम्मीदवाराें काे टिकट देकर यह साबित कर दिया कि यह पार्टी महादलित समाज का सही मायने में हितैषी है। नगर परिषद के सभापति आफताब आलम ने कहा कि इसबार जदयू उम्मीदवार रिकाॅर्ड मताें से जीतेंगे।
श्रीकांत निराला ने की भाजपा से बगावत, मनेर से निर्दलीय लड़ेंगे
टिकट कटने से नाराज पूर्व विधायक और भाजपा नेता श्रीकांत निराला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि मनेर की रक्षा और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सोमवार को उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक मनेर के राम नगीना सिंह कॉलेज में बुलाई थी। बैठक में हजारों कार्यकर्ता जुटे थे।
कहा- मैंने चार-चार बार यहां से विधायक बनकर मनेर को संवारा है। निराला ने कहा-भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने षड्यंत्र कर उन्होंने मेरा टिकट कटवाया है। कोई मेरा अस्तित्व मिटाने का षड्यंत्र करे इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामकृपाल ने पार्टी को अंधेरे में रखकर पीठ में छुरा मारने का काम किया है। इसका जवाब मनेर की जनता देगी। आरोप लगाया कि जिसे उम्मीदवार बनाया गया है उसे मनेर के लोग पहचानते तक नहीं हैं। अध्यक्षता भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह ने की।
निराला पर कोविड 19 एक्ट के तहत प्राथमिकी
मनेर के पूर्व विधायक प्रो. श्रीकांत निराला पर कोविड 19 पेडेमिक एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। निराला द्वारा राम नगीना सिंह कॉलेज में सोमवार को बुलाई गई बैठक में लोगों के बीच की दूरी 6 फीट से कम थी। मनेर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 55 से 61 का उल्लंघन किया गया है। फ्लाइंग स्क्वाॅड टीम (एफएसटी) की ओर से मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष ने भी आवेदन मिलने की पुष्टि की है।
Source link