पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना से लड़ने में पटना जिले के पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक सक्षम हैं। एंटीबॉडी जांच से इसका खुलासा हुआ है। जिले के 5.9 फीसदी पुरुषों, जबकि आठ फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी विकसित हुई है। हर उम्र के 3120 महिला-पुरुषों की जांच में 217 में ही एंटीबॉडी पाई गई। पटना के शहरी और ग्रामीण इलाके की 60 जगहों से सैंपल लिया गया था।
जांच से पता चला कि शहरी क्षेत्र के 8.1 फीसदी, जबकि ग्रामीण के 5.8 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी बनी है। डीआईओ डॉ. एसपी विनायक के मुताबिक 1560 सैंपल शहरी और 1560 ग्रामीण इलाके से लिए गए थे। 60 टीमें बनाई गई थीं। हर टीम को 52 सैंपल की जांच करनी थी। सैंपल उन इलाकों से लिए गए थे, जहां कोरोना के मामले अधिक मिले थे।
Source link