मुजफ्फरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए रेलवे लॉकडाउन के बाद से बंद कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। इसको लेकर मुख्यालय ने स्टेशन अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। मुजफ्फरपुर से 3 ट्रेनों का परिचालन अगले कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
इसमें मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस शामिल है। स्थानीय स्तर पर इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। परिचालन विभाग व मुख्यालय इस पर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों की अधिक डिमांड को देखते हुए जल्द ही इन ट्रेनों का परिचालन संभव है।
जंक्शन से गुजरने वाली कई क्लोन स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे ने क्लोन स्पेशल ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है। समय परिवर्तन में सोनपुर मंडल के तहत मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल है। इसमें गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 10.10 बजे के बदले 8.20 बजे सुबह पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल सुबह 6.10 के बदले 7 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 5.20 बजे पहुंचगी।
Source link