- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 1357 Candidates For 71 Seats Of The First Phase, Of Which 411 Independents Standing, 29 29 Candidates Will Contest From Gurua And Paliganj Seats.
पटना10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पालीगंज से 17 प्रत्याशियों ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है। यहां से कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं।
- कटोरिया सुरक्षित सीट से सबसे कम आठ उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 71 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई। इन 71 सीटों पर कुल 1057 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 31 प्रत्याशी टिकारी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे नंबर पर गुरुआ और पालीगंज है जहां से 29-29 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
बांका, तारापुर, बाढ़, आरा और अतरी विधानसभा सीट से 28-28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे कम 8 उम्मीदवार कटोरिया एसटी सीट से चुनाव मैदान में हैं। कटोरिया के अलावा एक भी विधानसभा सीट ऐसी नहीं है जहां दहाई अंक से कम प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इन 71 सीटों पर कुल 897 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। सबसे अधिक 26 उम्मीदवार बक्सर से थे।
411 से अधिक उम्मीदवार निर्दलीय: जिन 1057 उम्मीदवारों ने पहले चरण के लिए पर्चा भरा है, उनमें 411 से अधिक उम्मीदवार निर्दलीय हैं। पालीगंज से 17 प्रत्याशियों ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है। यहां से कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Source link