गोपालगंज13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- विशाल गैंग के लोग नेअंजाम भुगतने की दी धमकी
मीरगंज बाजार में सोने चांदी के व्यवसायी से एक बार फिर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई हैं। पीड़ित सुनील कुमार नरैनीया दुर्गा मंदिर के पास के निवासी उदय शंकर सोनी के पुत्र हैं तथा इनका शहर के कल्याणी चौक के पास आभूषण का दुकान है। एक बार फिर अपराधियों के द्वारा व्यवसाई से रंगदारी मांगने के बाद शहर के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। शहर के बाजार में आभूषण की दुकानें शाम में 7 बजे ही बंद हो जा रही हैं। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि कई अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अपराधी 5 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं और अपने को विशाल गैंग का आदमी बताते हुए रंगदारी न देने पर गोली मार देने की धमकी दी जा रही है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित दुकानदार और उसका परिवार दहशत में है और मीरगंज थाना प्रभारी से मिलकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगाया है।
कई मोबाइल नंबरों से मांगी जा रही है रंगदारी
इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि सबसे पहले उसे 27 सितंबर को शाम .करके 5 लाख की मांग की गई और कहा गया कि रकम न देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसने बताया कि मोबाइल नंबर 9159487585, 9581170281, 6384182850, 7092534795, 8465842487, 9159650244, 9966251649, 868087122 से रंगदारी मांगा जा रहा है। गुरुवार को सुबह 10:15 बजे के करीब एक दूसरे मोबाइल नंबर 7064207214 से एक बार फिर रंगदारी की मांग की गई और ना देने पर पूनः जान से मारने की धमकी दी गई है। आवेदन मिलने के बाद मीरगंज पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
Source link