मुजफ्फरपुर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कांटी पावर सब स्टेशन में लगा 10 एमबीए का पावर ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार की शाम जल गया। जिससे कांटी इलाके में बिजली की गंभीर किल्लत हो गई है। एनबीपीडीसीएल के अनुसार, यह संकट 14 अक्टूबर तक बना रहेगा। तब तक प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।
इधर, आज पड़ाव पोखर लेन में बाधित रहेगी बिजली : जर्जर तार बदलने के लिए शनिवार को पड़ाव पोखर लेन नं-1, डॉ. बीके राय गली सादपुरा व भारत डेयरी इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Source link