- Hindi News
- Local
- Bihar
- Ghotalebaaz Bihar CM Nitish Kumar; CPI Male Pramod Das Shot By JDU Supporter In Punpun’s Ganjapar Calling CM Nitish Kumar ‘Sardar Of Scamsters’, Male Supporter Gets Heavy, JDU Supporter Shot
पटना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- पुनपुन के गंजपर में माले व जदयू समर्थकों के बीच चल रही थी बहस
- माले समर्थक प्रमोद दास को पैर में लगी गोली, खतरे से बाहर
चुनावी बहस के बीच माले समर्थक को जदयू के बारे में भला-बुरा कहना भारी पड़ गया। अपनी पार्टी के खिलाफ सुनकर बौखलाए जदयू समर्थक ने माले समर्थक को गोली मार दी। गोली समर्थक के पैर में लगी। घटना मंगलवार की रात पुनपुन के कोठी इलाके के गंजपर की है। जदयू व माले समर्थकों के बीच चुनावी चर्चा चल रही थी। चर्चा जोरों पर थी। लोग एक-दूसरे की पार्टी को भला-बुरा कह रहे थे।
इसी दौरान एक माले समर्थक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोटालेबाजों का सरदार और गरीबों का शोषण करने वाला भी कह दिया। इस बात को लेकर उन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि जदयू के समर्थक ने माले समर्थक प्रमोद दास को गोली मार दी। संयोग से गोली पैर में लगी। गोली चलने की घटना होते ही गंजपर में अफरातफरी मच गई। घायल प्रमोद को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गांव में किसी तरह से मामला फिलहाल शांत कराया गया। इधर अस्पताल में उपचार के बाद बुधवार की सुबह उसे छुट्टी दे दी गई। हालांकि संबंधित मामले में दोपहर तक किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Source link