मुजफ्फरपुर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- कपड़ा काराेबारी को खोज रहे थे डकैत, जाते-जाते दे गए हत्या की धमकी
सूतापट्टी के थाेक कपड़ा काराेबारी निर्मल कुमार नाथानी के पुरानी गुदरी राेड स्थित घर में मंगलवार की सुबह 11.45 बजे हथियार से लैस 6 डकैत घुस गए और लूटपाट का प्रयास किया। इसी बीच माैका पाकर पिछले दरवाजे से महिलाएं बाहर निकल आईं और शाेर मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद आसपास के लाेगों को जुटते देख डकैत फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने गाेली के अलावा डकैताें की दाे खंती जब्त कर ली है। घर में डकैताें से संघर्ष में निर्मल नाथानी के पुत्र राैशन कुमार नाथानी जख्मी हो गए। जबकि एक डकैत ने पिस्टल के बट से निर्मल नाथानी की मां उषा देवी नाथानी का सिर फाेड़ दिया। डकैत घर में घुसते ही निर्मल नाथानी काे खाेज रहे थे।
इस घटना काे लेकर राैशन के आवेदन पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। व्यवसायी की सूतापट्टी में निर्मल हैंडलूम नामक कपड़े की थाेक दुकान है। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने माैके पर पहुंचकर छानबीन की।
घर में घुसते ही अपराधियाें ने पिस्टल तान दी
राैशन ने बताया कि तीन बाइक से करीब आठ अपराधी पहुंचे थे। सुबह 11.45 बजे दरवाजे पर दस्तक दी। मेरा भतीजा ऋषभ नाथानी दरवाजा खोलने गया। दरवाजा खोलते ही हेलमेट पहने एक डकैत व एक माेटे व्यक्ति ने जाेर से दरवाजे काे धक्का देकर ऋषभ काे गिरा दिया। फिर दनादन छह लाेग घर के अंदर घुस गए और पिस्टल तान दी। दाे अपराधियाें के हाथ में पिस्टल थी और अन्य लाेहे की खंती लिए हुए थे। इधर, इलाके की सभी सीसीटीवी फुटेज काे खंगाला गया। दाे संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं। हालांकि, फुटेज धुंधला रहने के कारण अपराधियाें का चेहरा स्पष्ट नहीं है।
Source link