बीहट2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बरौनी थाना पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकिल लूट कांड में शामिल मनटुन कुमार को गिरफ्तार कर लूट काण्ड का उद्भेदन कर लेने का दावा बरौनी थाना पुलिस ने की है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल मटिहानी थाना क्षेत्र से रविवार की शाम में बरामद किया गया ।
विदित हो कि बरौनी थाना क्षेत्र के कौवाटाल पुल के पास पकठौल चौक एवं पटेल चौक के बीच गुरुवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने पिस्टल का भय दिखा कर बाइक सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गया था। इस सम्बंध में बरौनी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के गंजपर निवासी शंकर राम का पुत्र महेश कुमार बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में कौवाटाल पुल के निकट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछे से घेर लिया था।
इस बीच पिस्टल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट एवं अन्य सामान व कागजात लूट कर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकला था। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बयान में लूट काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।
Source link