- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Ritu From Purave’s Seat, Will Fight Anand Mohan’s Son From Shivahar; Symbol Given To Two Dozen Candidates
पटना11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चर्चा तो ये भी कि चेतन की मां पूर्व सांसद लवली आनंद भी सुपौल से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि राजद नेतृत्व द्वारा अभी इस पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है।
राजद ने दूसरे और तीसरे चरण के दो दर्जन उम्मीदवारों को सिंबल दिया है। सबसे चौकाने वाला नाम आईएएस अफसर की पत्नी और गांव की मुखिया रितु जायसवाल का है। सीतामढ़ी के परिहार से चुनाव लड़ेंगी जहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे लड़ते रहे हैं।
चर्चा ये थी कि वो शिक्षा सेवा से रिटायर पत्नी के लिये टिकट चाहते थे पर राजद ने सोनबरसा ब्लॉक के राज सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया को टिकट देकर बड़े वर्ग वैश्य को साधने की कोशिश की है। उधर रितु जायसवाल को केंद्र सरकार ने पंचायती राज में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है।
शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी के काट के रुप में वैश्य समाज की रितु को लड़ाने से मोतिहारी, शिवहर, सीतामढी और मुजफ्फरपुर जिले के कई सीटों पर राजद नेतृत्व को फायदा मिलने की उम्मीद है। वहीं बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को शिवहर सीट से टिकट देकर राजद ने सवर्ण वोटरों में खासा संदेश दिया है। चर्चा तो ये भी कि चेतन की मां पूर्व सांसद लवली आनंद भी सुपौल से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि राजद नेतृत्व द्वारा अभी इस पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है।
Source link