दरभंगा12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- डीपीओ समग्र शिक्षा ने कहा- शिक्षक एवं शिक्षा सेवक एकत्रित करेंगे डाटा
प्रारंभिक एवं हाई स्कूलों में पिछले सत्र में पढ़ने वाले सभी बच्चों की जानकारी इकट्ठा करने का टास्क सभी एचएम को दिया गया है। सभी स्कूलों के एचएम को यह जानकारी रखनी होगी कि पिछले सत्र में पढ़ने वाले बच्चे चालू शिक्षा सत्र में किस स्कूल में पढ़ रहे है। डीपीओ समग्र शिक्षा संजय कुमार देव कन्हैया ने कहा कि पहली अक्टूबर को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके तहत पहली से 12 अक्टूबर तक नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ बच्चों की ट्रेकिंग करके जानकारी एकत्रित की जानी है। स्कूल से निकलने वाले प्रत्येक बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा। पिछले साल स्कूलों में नामांकित बच्चा किसी स्कूल में पढ़ रहा है या पढ़ाई छोड़ दिया है।
इस कार्य में एचएम की सहायता शिक्षक एवं शिक्षा सेवक करेंगे। पहले इस प्रकार से बच्चों की ट्रेकिंग पहली कक्षा के लिए किया जाता था। अब पहली, पांचवीं और दसवीं पास छात्रों के लिए विशेष रूप से किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2012 के तहत 12वीं कक्षा तक शिक्षा मुहैया कराने का संकल्प शामिल किया गया था। जिसकी जानकारी नहीं हो पाती है कि बच्चा अब क्या कर रहा है। ऐसे बच्चों के ड्रॉप आउट को शुन्य करने के लिए यह योजना बनाई गई है।
Source link