ब्रह्मपुर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रघुनाथपुर में फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव नहीं किया जा रहा है। जबकि यहां से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ट्रेन सुबह के समय मे होने के कारण ड्यूटी जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलती थी। लॉकडाउन में उसका परिचालन बन्द कर दिया गया था। जिसके बाद लोग किसी अन्य साधन से ड्यूटी करने के लिए बक्सर या आरा-पटना जाते थे।
जब लॉकडाउन समाप्त हुआ तो ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन, रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं है। ट्रेन के रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं किये जाने को लेकर जनता में काफी आक्रोश है। फरक्का एक्सप्रेस दुर्गापूजा को लेकर चलने वाली है जो पहले रघुनाथपुर में भी रुकती थी लेकिन इसका ठहराव रघुनाथपुर में नहीं दिया गया है।
अगर इसका ठहराव नही होता है तो रेल यात्री कल्याण समिति रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर आमरण अनशन करने पर विचार कर रही है।बता दे कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन 30 लाख महीना राजस्व देने वाला स्टेशन है लेकिन इस इलाके की जनता को नजरअंदाज किया जा रहा है।
Source link