लखीसराय15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मालदा-दिल्ली फरक्का स्पेशल के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। सप्ताह के सातों दिन चलने वाली फरक्का स्पेशल का 12 अक्टूबर से परिचालन शुरू हो रहा है। दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ सहारनपुर एवं फैजाबाद पटना सहित अन्य जगहों की यात्रा करने वाले यात्री अपनी टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे। दिल्ली जाने वाले एक और ट्रेन मिलने से कंफर्म टिकट मिलने की संभवना ज्यादा होगी।
अभी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए मारामारी चल रही है। किऊल के रास्ते चल रही सुपरफास्ट ट्रेनों में दिल्ली जाने के लिए रिजर्वेशन लेना मुश्किल हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि फरक्का स्पेशल अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। लाॅकडाउन में इलेक्टिफिकेशन का काम पूरा किया गया। सीआरएस जांच के बाद किऊल-भागलपुर-साहिबगंज रूट में इलेक्ट्रिक वाली ट्रेनें भी चल रही है। फरक्का स्पेशल में इंजन बदलने की झंझट से रेलवे को मुक्ति मिलेगी। मालदा से दिल्ली तक की दूरी इलेक्ट्रिक इंजन से तय करेगी।
Source link