आराएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
एचडी जैन कॉलेज में कोटा के तहत फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर स्नातक पार्ट-वन, सत्र 2020-23 में नामांकन लेने आए चार विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधन ने धर दबोचा। हालांकि इनमें से दो छात्र भागने में सफल रहे। बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शुरू में दो विद्यार्थी स्पाेर्ट्स कोटा का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आए थे जो कि ओरिजनल सर्टिफिकेट से एकदम मिलता जुलता था।
वे दोनों विद्यार्थी नामांकन लेने में सफल भी हो गए। तभी एनसीसी कोटा के तहत स्नातक पार्ट वन का नामांकन लेने के लिए दो और विद्यार्थी पहुंचे। दाेनाें विद्यार्थियों द्वारा जो सर्टिफिकेट दिखाया गया वह दिखने से ही फर्जी मालूम पड़ रहा था। जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो दाेनाें सर्टिफिकेट जाली पाया गया। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू किए जाने के दौरान वे दोनों विद्यार्थी भागने में सफल हो गए। इस दौरान कैम्पस में जाली नामांकन को लेकर हड़कंप मच गया। जाली नामांकन को लेकर परिसर में चर्चाएं होने लगी।
तभी स्पाेर्ट्स कोटा के तहत अन्य आए हुए आवेदनों की भी गहन तरीके से जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि स्पाेर्ट्स कोटे के तहत आए हुए भी दो आवेदन जाली है, जिनका नामांकन शनिवार तीन अक्टूबर को ही हुआ था। कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामांकन को रद्द कर दिया है। साथ ही दाेनाें छात्रों के अभिभावकों को सोमवार को प्राचार्य कक्ष में बुलाया गया है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
Source link