भागलपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मुख्य गेट बंद रहा, तीन घंटे तक बैठे पर किसी ने नहीं की मुलाकात
फीस माफी की मांग को लेकर साेमवार काे कार्मेल स्कूल के बाहर अभिभावकाें ने तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। सुबह नाै बजे से अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हुए। 10 बजे 10.45 तक सड़क जाम किया। अभिभावक बीच सड़क ही हाथ में तख्तियां लेकर बैठ गए। तख्तियों पर फीस तब से स्कूल जबसे, फीस माफ कराओ वाेट ले जाओ जैसा नारे लिखे थे। इस दाैरान स्कूल का गेट नहीं खुला। अभिभावक लगातार
नारेबाजी करते रहे। किसी ने मुलाकात नहीं की। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन काे दाे दिन का समय दें। बात नहीं बनी ताे एक बजे डीएम अाॅफिस पहुंचे। डीएम के नहीं रहने पर एडीएम राजेश कुमार राजा से मिलकर अपनी बात रखी।
Source link