भागलपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- नर्सरी से 5वीं तक 3300 व 6ठी-12वीं तक 3500 रुपए नहीं देने होंगे
कोरोनाकाल में फीस कम करने की मांग पर शनिवार सुबह 80 अभिभावकों ने कार्मेल स्कूल में तीन घंटे तक हंगामा मचाया। फीस काउंटर पर कैश पेमेंट के विरोध से शुरू अभिभावकों ने डेवलपमेंट, कम्प्यूटर समेत अन्य फीस माफ करने की बात कही। लेकिन काउंटर पर जैसे ही स्टाफ ने ट्यूशन फीस जमा करने और अतिरिक्त शुल्क पर फिलहाल फैसला न होने की बात कही। उनका गुस्सा बढ़ गया।
गार्ड ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो जमकर धक्कामुक्की भी हुई। स्कूल प्राचार्य के शहर में न होने से इस पर कोई फैसला नहीं हुआ तो हंगामा बढ़ा और पुलिस बुलानी पड़ी। इसके के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि देर रात स्कूल पीआरओ राजेश कुमार ने यह साफ किया कि स्कूल ने पूरे साल की फीस में नर्सरी से 5वीं तक 3300 और 6ठी से 12वीं तक 3500 रुपए माफ करने का फैसला लिया है।
पुलिस ने संभाला मामला
सुबह पहुंचे अभिभावक कैश पेमेंट लेने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने डेवलपमेंट समेत अन्य फीस माफ करने कहा। स्टाफ ने ट्यूशन फीस मांगी और कहा, अतिरिक्त फीस पर निर्णय नहीं हुआ है। इसपर वे गुस्सा हो गए। प्राचार्य के न रहने पर शिक्षक आश्वासन नहीं दे सके।
इधर, गेट पर भी अभिभावक शाेर मचाने लगे, तब पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। पीआरओ राजेश कुमार ने बताया, प्राचार्य सिस्टर प्रतिभा एसी ने शुक्रवार काे अभिभावकाें काे बुलाया था, जाे आए, उनकी समस्या हल हुई।
Source link