फुलवरिया20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज- बथुआ बाजार के सेलार कला के समीप मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच की जा रही थी। उसी दौरान कुछ ही देर बाद बथुआ बाजार की ओर से एक सफेद रंग की लग्जरी कार आती दिखी। जिस को रोकने के लिए मौजूद सशस्त्र बल के जवानों ने इशारा किया। जिसके बाद लग्जरी कार पर सवार कारोबारी और तेज गति में गाड़ी कर भागने लगा। पुलिस गाड़ी का पीछा करती रही। फिर गांव के समीप जाते ही लग्जरी गाड़ी को रोककर कारोबारी धान की फसल वाली खेत में भागने लगा। जिस पर थानाध्यक्ष रामबाबू राम व चौकीदार चंदन कुमार यादव ने दौड़ा कर धान के खेत में कारोबारी को पकड़ लिया। साथ ही लग्जरी कार को जब्त कर ली। शराब से लदी लग्जरी कार को फुलवरिया थाना परिसर लाकर देखा गया तो 1253 बंटी बबली नामक देसी शराब पाई गई।
Source link