बखरी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा जगह जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान व गश्ती की जा रही है। शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने सोनमा ढाला के समीप एक वाहन से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बासुकीनाथ झा ने बताया कि सोनमा ढाला के समीप गश्ती कर रहे एसआई सोहन राम द्वारा वाहन से 16 काॅटून विदेशी शराब को जब्त किया गया है।
जिसमें 375 व 180 एमएल का कुल 528 बोतल शराब मौजूद था। उन्होंने बताया कि वाहन चालक पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। उसका पीछा करने पर शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल हो गया। शराब व गाड़ी को जब्त कर वाहन मालिक व कारोबारियों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इधर पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में शराब जप्त किये जाने से कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है।
Source link