- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- A 13 year old Girl, Who Went To Pick Firewood In The Garden, Was Picked Up, Taken To Gashela And Raped
पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आरोपी रोहित।
- बेउर थाने के चिलबिल्ली गांव की घटना, पुलिस ने आरोपी को माैके से पकड़ा, लोदीपुर का है निवासी
बेउर थाने के ढनढनाचक गांव की रहने वाली तीन नाबालिग महादलित बच्चियां चिलबिल्ली गांव के बगीचे में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गई थीं। बगीचा के पास गाेशाला में काम करने वाला राेहित कुमार इनके साथ गलत काम करने की काेशिश करने लगा, इस पर वे वहां भागने लगीं। दाे बच्चियां ताे वहां से भाग गईं, पर एक भागने के दाैरान गिर गई।
उसे राेहित उठाकर गाेशाला ले गया ओर उसके साथ रेप किया। पीड़िता 13 साल की है। राेहित (22 साल) शाहपुर के लाेदीपुर का रहने वाला है। वह मनाेज कुमार की गाेशाला में काम करता है। पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार
बगीचे से भागने के बाद दाेनाें बच्चियां सहमी हुई गांव पहुंचीं। उन्हाेंने इस बात की जानकारी पीड़िता के परिजनाें व गांव वालाें काे दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर गाेशाला पर पहुंच गए। इस बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस काे दे दी थी।
इससे पुलिस भी ठीक उसी समय वहां पहुंच गई। पुलिस काे अगर आने में देर हाेती ताे राेहित के साथ काेई अनहाेनी हाे जाती। परिजन व ग्रामीण बहुत गुस्से में थे। पुलिस ने राेहित काे गाेशाला से गिरफ्तार कर लिया और बेउर थाने लेकर चली गई।
पाॅक्साे एक्ट के तहत होगा केस दर्ज : थानेदार
थानेदार फूलदेव चाैधरी ने बताया कि पुलिस ने राेहित काे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। उसका काेर्ट में बयान भी दर्ज हाेगा। पीड़िता के कपड़े को पुलिस ने जब्त किया है, इसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। राेहित पर पाॅक्साे एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
Source link