मोतिहारी13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर मोहल्ला में शराब तस्करों को पकड़वाने के शक में तस्करों ने पड़ोसी के घर पर हथियार से लैस होकर हमला कर दिया। घर में रखा 30 हजार रुपए नकदी, कपड़ा व आभूषण लूट लिया गया। मामले में कपिलदेव पासवान की पत्नी गुंजा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने राकेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, प्रकाश पासवान, विकास पासवान, राजेश पासवान सहित अन्य को आरोपित किया है।
कहा है कि शुक्रवार को उसके पडोसी के उक्त शराब तस्करों के घर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की। पुलिस के जाने के बादउक्त आरोपित उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। तस्कर उसपर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान प्रकाश पासवान के हाथ में देशी कट्टा था। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link