शेखपुरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बहुआरा गांव के वार्ड नंबर 13 में मनमाने तरीके से विभिन्न योजनाओं के तहत कराये जा रहे कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कराए जा रहे कार्यों का जांच करने का मांग किया है। इस बाबत वार्ड 13 के वार्ड सदस्य पिंकी देवी व ग्रामीण अरुण यादव, कृष्ण यादव, मुरारी कुमार, रीता देवी, ममता देवी, संगीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा बिचौलियों को गली-गली का ठेका दे दिया गया है। जिनके द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग कर योजना के तहत काम कराया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि ठेकेदार से योजना के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। वार्ड सदस्य पिंकी देवीने बताया कि बिचौलियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के योजनाओं के कार्यों में अनियमितता व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण भारी मात्रा में लूट-खसोट किया जा रहा है। जिससे बिचौलियों के द्वारा योजना का कराए गए कार्य समय से पहले ही पूरी तरह से ध्वस्त हो जाती है।
Source link