हुलासगंजएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

- प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने समस्या पर नहीं दिया ध्यान, आम लोगों में सिस्टम से आक्रोश
चुनाव के वक्त आम वोटर नेताओं को आईना दिखाने में जुट गए हैं। शुक्रवार को बाजार में बहने वाली मुख्य नाले की सफाई आज आम लोगों ने चंदे इकट्ठे कर नेताओं को आईना दिखाया। दरअसल हुलासगंज बाजार का एकमात्र मुख्य नाला जो कि पटना-गया मुख्य सड़क के समानांतर बहती है, उसकी सफाई आज लोगों ने चंदा इकट्ठा करके जेसीबी के द्वारा कराया। इस कार्य में वहां पर के निवास करने वाले तीन दुकानदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मालूम हो कि यह नाला विगत वर्षों से ही जाम पड़ा है। यह नाला दो पंचायतों से होकर बहती है जिसके कारण संबंधित जन प्रतिनिधि एक दूसरे का मुंह ताकते रहते हैं। जाम रहने के कारण बरसात नहीं होने के पर भी नाले से पानी निकलना बंद हो गया है। इससे आसपास के घरों में पानी घुसना प्रारंभ हो गया है। स्थिति बाढ़ जैसी उत्पन्न हो गई है। इसकी सूचना व्हाट्सएप के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई लेकिन उन्होंने देखने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
आखिरकार दुकानदारों ने मिलकर आपस में फैसला किया कि अब अपना हाथ जगन्नाथ की तर्ज पर ही काम करना होगा। शुक्रवार को जेसीबी बुलाकर इसकी सफाई की गई तो लोगों ने राहत की सांस ली। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना काल में भी नली-गली सफाई के लिए सरकार के द्वारा बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई थी लेकिन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बाजार के अति महत्वपूर्ण नाले पर किसी ने ध्यान नहीं देना सिस्टम की घोर लापरवाही का परिचायक है। चुनाव में यह यहां का मुद्दा बनेगा। ऐसे में जब स्थानीय लोग वोट मांगने आने वाले नेताओं से पूछेंगे तब उनके लिए जवाब देना मुश्किल होगा।
Source link