पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इन पांच में से तीन सीटों पर 2015 में जदयू और दो पर राजद के प्रत्याशियों को जीत मिली थी।
- 5 सीटों पर तो 15 फीसदी तक अधिक मतदान किया
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 55.70 फीसदी रहा। वर्ष 2015 के चुनाव में मतदान प्रतिशत 54.75 था। खासबात यह दूसरे चरण में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों का 5.88 प्रतिशत अधिक रहा।
निर्वाचन विभाग के अनुसार 94 सीटों के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग का प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक है। दूसरे चरण में पुरुष वोटरों के मतदान का प्रतिशत 52.92 और महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत 58.80 रहा। सबसे कम 35.69% वोट कुम्हरार में जबकि सबसे अधिक 65.10 प्रतिशत वोटिंग मीनापुर क्षेत्र में हुई।
- दूसरे चरण में पुरुषों के 52.92 प्रतिशत के मुकाबले 58.8 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया।
- 94 में 74 पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया।
- कुशेश्वरस्थान (सु), अलौली (सु), हसनपुर, गौड़ाबौराम और बखरी (सु) ऐसी सीटें हैं जहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 15 प्रतिशत अधिक मतदान किया।
- इन पांच में से तीन सीटों पर 2015 में जदयू और दो पर राजद के प्रत्याशियों को जीत मिली थी।
- 2015 के चुनाव में इन 74 में से 24 सीटों पर जदयू, 29 पर राजद, 11 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस और दो सीट लोजपा के अलावा एक-एक सीट पर निर्दलीय और माले को जीत मिली थी। -पूरी लिस्ट पेज 8 पर
Source link