पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिहार चुनाव को लेकर रविवार को भारत-नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक रविवार को हुई। बैठक में मधुबनी और नेपाल के सीमावर्ती जिला के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसमें भारत की तरफ से मधुबनी के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे और नेपाल के धनुषा जिले के सीडीओ प्रेम प्रसाद भट्टाराय शामिल हुए। इस मौके पर सहमति पत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए।
बैठक में शराब, ड्रग्स, हथियार, नकली नोट पर रोक लगाने के संबंध में बातचीत हुई। बैठक में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सही समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान, सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त जांच अभियान चलाने में सहयोग करने का भी अनुरोध किया। विधानसभा चुनाव की निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले नेपाल की सीमा को सील करने का अनुरोध भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नेपाल के पदाधिकारी से किया।
Source link